दिल्ली से पास नोएडा में एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई.बताया जा रहा है कि सेक्टर 60 में सरिया से लदी ट्रक में Hyundai की आई टेन कार टकरा गई.कार में बैठे ड्राइवर की मौत हो गई है. कार में बैठे बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.जिन्हें पास से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वीडियो में देखें कितना भयानक है यह हादसा.