स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव की ओर से एक पेंटिंग को ट्वीट किए जाने से विवाद छिड़ गया है. यादव ने ईद पर हिन्दू-मुस्लिम एकता को दिखाने के लिए संभवत: इस पेंटिंग को ट्वीट किया.
अब, शशि थरूर, खुद यादव, उदय भास्कर और विलियम डालरिम्पल जैसे नामचीन लोगों में इसको लेकर ट्विटर पर तकरार छिड़ गई है. इस पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर करने का मकसद यही था कि सांप्रदायिक एकता और भारतीय संस्कृति के समावेशी चेहरे को हाइलाइट किया जाए. लेकिन नतीजा ट्विटर यूजर्स में गर्मागर्म बहस के तौर पर सामने आया.
पेंटिंग में श्याम वर्ण के भगवान कृष्ण को आकाश की ओर इंगित करते देखा जा सकता है. उनके आगे बलराम खड़े हैं. साथ ही कुछ पुरुष और महिलाएं भी उनके पीछे हैं. कृष्ण के साथ एक दाढ़ी वाले बुजुर्ग को भी देखा जा सकता है जिसने पगड़ी और चोगा पहना रखा है. पेंटिंग में चांद भी देखा जा सकता है.
EID MUBARAK
Reproduction of an 18th century Rajasthan miniature depicting Lord Krishna sighting the Eid moon and pointing it out to a group of Muslim men and women. Let’s resolve on this Eid to win back the spirit of Indìa the picture depicts.
(Courtesy: Navina Jafa) pic.twitter.com/lwTraLYfo7
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) June 15, 2018
यादव ने जो ट्वीट में लिखा, उसका आशय यही निकलता है कि भगवान कृष्ण ईद का चांद देखने के बाद उसे इंगित करते हुए मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं को दिखा रहे हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इसी दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए ईद की मुबारकबाद के साथ पेंटिंग की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.
इसे भी पढ़ें- VIRAL: काम और ट्रैफिक से हताश था इंजीनियर, आखिरी दिन घोड़े पर सवार होकर पहुंचा
यादव और थरूर की ओर से पेंटिंग को ट्वीट करते ही ट्विटर यूजर्स ने उनसे जानकारी के स्रोत के बारे में पूछना शुरू कर दिया. कई लोगों ने दावा किया कि पेंटिंग के साथ दोनों ने जो जानकारी दी, वो गलत है. उनका कहना था कि पेंटिंग का ईद से किसी तरह का जुड़ाव नहीं है और पेंटिंग में चोगा पहने जो बुजुर्ग शख्स दिख रहा है वो मुस्लिम नहीं है.
A lovely painting depicting Lord Krishna looking at the Eid moon with the Rozedars, Rajasthan, early 1600s.
May this Eid bring peace, harmony, tolerance and acceptance to all! pic.twitter.com/Uvsi5G0vKZ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 16, 2018Advertisement
प्रसिद्ध लेखक डालरिम्पल ने एक लेख का हवाला देते हुए थरूर और यादव के कथन को गलत बताते हुए रिट्वीट किया. डालरिम्पल 'व्हाइट मुगल्स' किताब के लेखक हैं.
This painting has been frequently shared on social media with statements that it was depicting "Eid ka Chand." Here, Professor B N Goswamy clarifies that this is not the case. https://t.co/YqpmcqJvmp pic.twitter.com/I5QhC11CmN
— White Mughals Fan (@WhiteMughalsFan) June 17, 2018
जब कई तरफ से सवालों की बौछार होने लगी तो यादव ने डॉ दीपांकर देब का हवाला दिया, जिन्होंने 2015 में अपनी किताब 'मुस्लिम डिवोटिज ऑफ कृष्णा' में इस पेंटिंग को ईद से जोड़ते हुए उद्धृत किया था. देब इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड मैनेजमेंट (IITRAM) में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, साथ ही स्वघोषित वैष्णवी हैं. इतिहास में उनकी नगण्य पृष्ठभूमि है.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर रणबीर का छईयां-छईयां डांस, Viral वीडियो
इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल से पता लगाया कि देब की किताब प्रकाशित होने के बाद, शबाना आजमी जैसे कुछ और लोगों ने भी इस तस्वीर को उठाया और ईद के साथ उसे जोड़ा. शबाना आजमी ने इसी तरह के संदेश के इस तस्वीर को पिछले साल ट्वीट किया था.
हालांकि देब से जब पेंटिंग को लेकर उनके दावे के बारे में पूछा गया तो वो इसके लिए कोई पुख्ता प्रमाण देने में नाकाम रहे. देब ने माना कि उन्होंने मूल कलाकृति को कभी नहीं देखा और ना ही उन्हें ये पता है कि वो कहां मौजूद है.
इसे भी पढ़ें- VIRAL TEST: क्या सचमुच राहुल गांधी ने खुद को सबसे बड़ा बेवकूफ कहा था?
'पेंटिंग का ईद से कोई संबंध नहीं'
कला-इतिहासकारों में जाने माने नाम और पद्मश्री बी एन गोस्वामी का भी कहना है कि उपरोक्त पेंटिंग का ईद से कुछ लेना-देना नहीं है. गोस्वामी का ही हवाला डालरिम्पल ने यादव और थरूर के दावों की काट करते वक्त दिया था. दिलचस्प ये है कि यादव भी गोस्वामी को 'मिनिएचर पेंटिंग में ग्लोबल अथॉरिटी' मानते हैं. साथ ही उन्हें 'ऐसा स्कॉलर मानते हैं जिनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.'
गोस्वामी के मुताबिक पेंटिंग में जो चोगा पहने बुजुर्ग दिख रहे हैं वे कृष्ण के पालक पिता नंद हैं. इस पोशाक की सबसे खास बात है कि ये बाईं बगल में बंधी है जो इसके हिन्दू पोशाक होने की बानगी है. वहीं मुगल काल में मुस्लिम पोशाक को हमेंशा दाईं बगल के नीचे बांधते थे.

पहले इस तरह की पेंटिंग्स का संग्रह सिर्फ टिहरी शासकों के पास ही होता था. लेकिन धीरे-धीरे ये संग्रह बिखर गया. कई पेंटिंग्स गुम हो गई. प्रोफेसर गोस्वामी बताते हैं कि भागवतपुराण के थीम पर आधारित इसी सीरीज की अन्य पेंटिंग्स उपलब्ध हैं. इनमें कृष्ण भगवान को समान पहनावे में देखा जा सकता है. हमने खोज की तो हमारे हाथ इसी सीरीज की कुछ पेंटिंग्स हाथ लगीं.

इंडिया टुडे ने इस संबंध में जब हरबंस मुखिया से संपर्क किया तो उन्होंने इस विवाद में खुद को ना लाने के लिए कहा. हालांकि उनके पुत्र सुदीप ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने इस तस्वीर के साथ ईद के संदेश और पिता के नाम को ट्वीट किया था, वैसा का वैसा जैसा किसी ने उन्हें फ़ॉरवर्ड किया था. सुदीप ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने पेंटिंग को लेकर पिता से पुष्टि नहीं की थी और उनका मेरे ट्वीट से किसी तरह का जुड़ाव नहीं है.