scorecardresearch
 

यमन: अमेरिकी दूतावास पर हमले में एक भारतीय समेत 16 मरे

यमन की राजधानी साना में अमेरिकी दूतावास के सामने बम विस्‍फोट में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है.

Advertisement
X

यमन की राजधानी साना में अमेरिकी दूतावास के सामने बम विस्‍फोट में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है.

यमन के एक वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि‍ दूतावास के सामने कार-बम विस्‍फोट में गृह मंत्रालय के छह सुरक्षाकर्मी और चार नागरिक मारे गए. मारे गए लोगों में एक भारतीय भी शामिल है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्‍ता आर्येन ग्‍लीहा ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि दूतावास के सामने कार-बम के जरिए विस्‍फोट कराया गया. इसके ठीक बाद एक और विस्‍फोट हुआ. दूसरे धमाके के कारण के बारे में उन्‍होंने कुछ नहीं बताया.

यमन के एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार विस्‍फोट के बाद करीब 10 मिनट तक गोलीबारी हुई. उन्‍होंने बताया कि दूतावास के निकट स्थित कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए. बहरहाल, घटना के बाद वहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement