चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन ने गुरुवार को पूर्वोत्तर के छात्रों के एक समूह को भूलवश चीनी समझ लिया जिसके बाद उन्हें बताया गया कि वे भारतीय हैं.
पेंग जब टैगोर इंटरनेशनल स्कूल पहुंचीं तो परंपरागत भारतीय परिधान पहने छात्रों ने उनका अभिवादन किया.
चीन की प्रथम महिला ने छात्रों के एक समूह को देखा जिनमें पूर्वोत्तर के कुछ छात्र थे. इन लोगों ने पेंग से पूछा, ‘नी हाओ (आप कैसी हैं?)’
भूलवश पेंग ने इन छात्रों को चीनी समझ लिया. वह रुकीं और उनसे पूछ बैठीं, ‘नी शी जोंगुओ रेन (क्या आप चीनी हैं?)’ इस पर सातवीं कक्षा के छात्र अल्बर्ट गेनसेंगमुआम ने जवाब दिया, ‘बू, वोह शी इंदु रेन. (नहीं, मैं एक भारतीय हूं)’ मणिपुर निवासी अल्बर्ट ने कुर्ता पहना हुआ था. उन्होंने कहा कि वह पेंग के साथ पहली बार बातचीत करते हुए नर्वस थे और उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि पेंग उनसे बात करेंगी.
अल्बर्ट ने कहा, ‘मैं थोड़ी बहुत चीनी जानता हूं लेकिन मैं नर्वस था. अगर मुझे गलती हो जाती तो..? मेरा स्कूल क्या कहता...?’ अल्बर्ट और उसके कई सहपाठियों ने चीनी भाषा का कोर्स किया है.