scorecardresearch
 

खूबसूरती पर स्वास्थ्य से ज्याद खर्च करती हैं महिलाएं

माना जाता है कि महिलाएं अपनी खूबसूरती के प्रति कुछ ज्यादा ही सजग होती है लेकिन इसके लिए वे अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर रही हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं खूबसूरती पर स्वास्थ्य से ज्यादा खर्च करती हैं.

Advertisement
X

माना जाता है कि महिलाएं अपनी खूबसूरती के प्रति कुछ ज्यादा ही सजग होती है लेकिन इसके लिए वे अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर रही हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं खूबसूरती पर स्वास्थ्य से ज्यादा खर्च करती हैं.

सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं मेक-अप, सौंदर्य उत्पादों आदि पर एक साल में करीब 336 पौंड खर्च करती हैं, वहीं विटामिन और जिम की सदस्यता के लिए महज 228 पौंड खर्च करतीं हैं.

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण के लिए 18 से 65 आयुवर्ग की 3000 महिलाओं से व्यक्तित्व और स्वास्थ्य में चुनाव को लेकर सवाल पूछे गए.

प्राप्त आकड़ों के आधार पर देखा गया कि करीब 19 प्रतिशत ने चुस्त फैशन के दौर के हिसाब से चलने के लिए डायटिंग और 20 में से एक ने जुलाब का सहारा लेने की बात स्वीकारी. यह सर्वेक्षण स्वास्थ्य समूह बेनेन्डेन हेल्थकेयर सोसाइटी द्वारा कराया गया था.

Advertisement

संस्था ने कहा, ‘ब्रिटिश महिलाओं में स्वास्थ्य को अनदेखा करके बाहरी सुंदरता पर अधिक ध्यान दिए जाने की प्रवृत्ति खतरनाक हो सकती है.’

Advertisement
Advertisement