बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कॅरियर के सबसे बेहतरीन पड़ाव पर उनके लिए किरदार लिखे जाने से वह बहुत खुश हैं और इसका भरपूर मजा ले रहीं हैं.
हाल में अपना जन्मदिन मनाने वाली विद्या के मुताबिक उम्र के साथ उनमें और निखार आया है. उम्र के 33 वसंत देख चुकीं इस अभिनेत्री का कहना है, ‘मैं बढ़ती उम्र के बारे में नहीं सोचती. मैंने अब तक काफी खुशनुमा जिंदगी जी है और मैं इसके आगे सोचती हूं. मैं जीवन की गुणवत्ता में विश्वास करतीं हूं और इस संबंध में ईश्वर मुझ पर अब तक काफी मेहरबान रहा है. मैं जिंदगी के हर पल को खुल कर जीती हूं और उम्र को लेकर परेशान नहीं होती.’
उनका कहना है कि महिलाओं को लेकर लोगों की सामान्य धारणा बदल रही है लेकिन उन पर युवा दिखने का दबाव अब भी रहता है, जो कि पूरी तरह से निर्थरक है. विद्या ने कहा, ‘लोग हमेशा जवान दिखने के लिए महिलाओं पर काफी जोर डालते हैं. मुझे लगता है कि वक्त के साथ महिलाएं और बेहतर होती जातीं हैं. रेखा जी और मेरी मां इसका उदाहरण हैं.’
विद्या ने बॉलीवुड का अपना सफर ‘परिणीता’ से वर्ष 2005 में शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भूल-भुलैया, पा, इश्किया और हाल में रिलीज हुई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में काम किया. इन सभी फिल्मों में उन्होंने अलग अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं हैं. आगामी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर ‘में वह बिल्कुल अलग तरह के किरदार में नजर आएंगी.
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित फिल्म में उनका किरदार अब तक निभाई गई सभी भूमिकाओं से हटकर होगा. इस संबंध में उन्होंने कहा, ‘मैं इस भूमिका को लेकर काफी उत्सुक हूं. जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला तो मैं भौचक्की रह गई क्योंकि मैं उससे बिल्कुल मेल नहीं खाती.’
बॉलीवुड में अपनी पसंदीदा भूमिकाओं के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा कि वह संवदेशील भूमिकाओं को ज्यादा पसंद करतीं हैं क्योंकि इससे वह किरदार से आसानी से जुड़ पातीं हैं.