scorecardresearch
 

IAF की फॉर्मेशन डिस्पले टीम की पहली महिला पायलट दीपिका मिश्रा

भारतीय वायु सेना में महिला अधिकारी अब नई ऊंचाइयां छू रही हैं. भारतीय वायु सेना के मशहूर सारंग दल में अब महिला अधिकारी स्क्वाड्रन दीपिका मिश्रा और महिला अभियंता अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप सिंह एक नई शुरुआत कर रही हैं.

Advertisement
X

भारतीय वायु सेना में महिला अधिकारी अब नई ऊंचाइयां छू रही हैं. भारतीय वायु सेना के मशहूर सारंग दल में अब महिला अधिकारी स्क्वाड्रन दीपिका मिश्रा और महिला अभियंता अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप सिंह एक नई शुरुआत कर रही हैं.

दीपिका मिश्रा ने एक फ्लाइट कैडेट के तौर पर दिसंबर, 2006 में जब वायु सेना अकैडमी की पासिंग आउट परेड पास की, तभी से वह अपने पहले प्यार, भारतीय वायु सेना की फिक्सड विंग और रोटेरी विंग वाले, हवाई करतब दिखाने वाले सूर्य किरण और सारंग दलों से जुड़ गईं.

दीपिका हमेशा से सोचती थीं कि एक दिन वो भी फॉर्मेशन फ्लाइंग दल का हिस्सा बनकर हवा से बातें करेंगी. हालांकि यह एक असंभव सपने जैसा था लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी और वह लगातार मेहनत करती रहीं. उन्होंने हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया और चेतक/चीता हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनाती पाई.

उस समय शॉर्ट सर्विस कमीशन वाली इन पायलेटों को इन एक इंजन वाले हेलिकॉप्टरों को ही उड़ाने की इजाजत थी. वर्ष 2010 में एक बड़े नीतिगत परिवर्तन के चलते भारतीय वायु सेना ने महिला पॉयलटों को मध्यम से भारी वजन उठाने वाले दो इंजन के हेलिकॉप्टरों को उड़ाने की इजाजत दे दी. स्क्वाड्रन लीडर दीपिका ने पिछली जुलाई में सारंग यूनिट ज्वॉइन की. उनकी मेहनत रंग लायी और वह फॉर्मेशन डिस्पले टीम की भारतीय वायु सेना की पहली महिला पॉयलेट बनीं.

Advertisement

फिलहाल दीपिका, सारंग दल की सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. उनका कहना है कि यह सीखने की एक महान प्रक्रिया है. इस बीच, फ्लाइट लेफ्टीनेंट संदीप के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन पर छह अभियंता अधिकारियों सहित हेलीकॉप्टरों को हर समय उड़ने लायक बनाए रखने की भारी जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि टीम में एक अन्य महिला अधिकारी के उड़ान दल के सदस्य के रूप में होने से उन्हें बहुत बड़ी प्रेरणा मिलती है.

दीपिका और संदीप दोनों अधिकारियों को एक बात का तो पता है कि उन पर वायु सेना के उच्चतम स्तर बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है और उनका सपना है कि एक दिन सारंग टीम में सभी महिला अधिकारी अपने करतब दिखाएं.

दिनभर कामकाज से निपटने के बाद स्क्वाड्रन लीडर दीपिका अपनी चार साल की बच्ची आलिया को बड़ी खुशी से बताती हैं कि वह उसे आसमान से देखती हैं. कुछ समय की ही बात है, नन्ही आलिया को अपनी मां को हवाई करतब करते देखना उसकी आदत में शुमार हो जाए. हो सकता है एक दिन आलिया भी अपनी मां के पद चिन्हों पर चले.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement