हवाई यात्रा के दौरान पायलटों की बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. मुंबई से ब्रुसेल्स जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट अचानक 5,000 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गई. घटना के वक्त विमान का पायलट सो रहा था जबकि दूसरी पायलट टैब इस्तेमाल कर रही थी.
जेट एयरवेज की यह फ्लाइट पिछले शुक्रवार को मुंबई से ब्रुसेल्स जा रही थी. फ्लाइट जब टर्की के पास अंकारा के ऊपर थी तब विमान 5,000 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गया. डॉयरेक्टोरेट जनरल अॉफ सिविल एविएशन ने फ्लाइट के दोनों पायलट को सस्पेंड कर दिया है.
लापरवाही बरतने के आरोप में पायलटों को नोटिस भेजकर जवाब भी पूछा गया है. घटना के वक्त फ्लाइट कमांडर कंट्रोल्ड रेस्ट कर रहा था. नियमों के मुताबिक कंट्रोल्ड रेस्ट के तहत पायलट को कुछ देर सोने की इजाजत होती है. हालांकि एविएशन रेगुलेटर अब दूसरे पायलट के सोने के पहलू पर भी जांच कर रही है.
अंकारा एटीसी ने विमान को तय ऊंचाई से नीचे उड़ता देख विमान को अलर्ट भेजा. जिसके बाद पायलटों को विमान के नीचे उड़ने का पता चला. घटना के बारे में जेट एयरवेज अलग से जांच कर रहा है. जेट एयरवेज ने दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है.