रेप के आरोपों में घिरे 'तहलका' पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सोमवार को उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
इस बीच सोमवार को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया. पीड़िता ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि संस्थान (तहलका) ने उसे फेल कर दिया.
इससे पहले तेजपाल पर लगे आरोपों की जांच कर रही गोवा पुलिस की टीम रविवार को पत्रिका के तीन कर्मियों से पूछताछ के बाद लौट गई. ये तीन लोग पीड़िता के वह दोस्त हैं जिन्हें उसने आपबीती सुनाई थी. जांच टीम अपने साथ एक हार्ड डिस्क सहित कई दस्तावेज के अलावा पीड़ित पत्रकार की शिकायत संबंधी ई-मेल की कॉपी भी ले गई. पहले माना जा रहा था कि गोवा पुलिस रविवार को ही तेजपाल से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन जांच टीम बिना पूछताछ किए ही लौट गई.
गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन पर तहलका ग्रुप के सालाना कार्यक्रम 'थिंक-2013' के दौरान पणजी के एक होटल में अपनी जूनियर पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.