scorecardresearch
 

ओबामा के भारत दौरे के पहले दिन की स्टार बनीं विंग कमांडर पूजा ठाकुर

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व कर इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
Pooja Thakur
Pooja Thakur

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व कर इतिहास रच दिया है.

राष्ट्रपति ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर के शुरुआत 21 तोपों की सलामी से हुई. इसके बाद विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर के निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया.

पूजा ठाकुर पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने ट्राई सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किया है.

ओबामा के सम्मान में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड में भी महिला अधिकारियों की भूमिका होगी. इस बार सेना की महिला टुकड़ी भी परेड में हिस्सा लेगी.

Advertisement
Advertisement