scorecardresearch
 

मेट्रो से शपथ लेने जाएंगे अरविंद केजरीवाल और AAP के मंत्री

 अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेट्रो में जाएंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आपने मुख्यमंत्रियों की गाड़ियों का कारवां तो देखा होगा. उनके शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर होने वाले ताम-झाम से तो रू-ब-रू होंगे पर 28 दिसंबर को दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. आम आदमी पार्टी एक और मिसाल पेश करने वाली है. अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेट्रो से जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम सभी मेट्रो से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाएंगे. क्योंकि यह आम आदमी की सरकार है इसलिए आम आदमी के साथ जाएंगे. मैं ही नहीं मेरी पार्टी के सारे विधायक भी मेट्रो ही लेंगे.'

केजरीवाल ने बताया कि जब उप-राज्यपाल के दफ्तर ने उनसे वीआईपी गेस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह में सभी आम आदमी आने वाले हैं. कोई वीआईपी नहीं है. मेरे परिवार वाले हों या फिर मेरी पार्टी के अन्य नेताओं के परिवार के लोग सभी जनता के साथ बैठेंगे.

सीएम पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल रामलीला मैदान में एक छोटा-सा भाषण भी देंगे. इसके बाद वे सचिवालय के सीरियर अधिकारियों से मिलेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि वे शाम 7 बजे तक सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में ही रुकेंगे. उन्‍होंने अपने सभी मंत्रियों से शपथ ग्रहण के बाद अपने विभाग का चार्ज लेने को कहा है.

Advertisement

उम्‍मीद है कि नए सीएम 700 लीटर मुफ्त पानी वाला आदेश शनिवार को ही जारी कर सकते हैं. इसी दिन बिजली के मीटरों की जांच के लिए भी आदेश आ सकता है.

अन्ना हजारे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर उन्होंने कहा, 'अन्ना का फोन आया था. उनसे बात नहीं हो पाई. मैं जल्द ही उनसे बात करूंगा. जहां तक समारोह के लिए न्यौता भेजने की बात है तो किरण बेदी और जस्टिस हेगड़े को भी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. '

इस बीच कुमार विश्‍वास ने आम आदमी पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक राखी बिड़ला की एक तस्‍वीर ट्वीट की है, जिसमें वो पार्टी के दफ्तर में अपनी खाने की थाली धोती हुईं नजर आ रही हैं.


Advertisement
Advertisement