scorecardresearch
 

'नायक' की तरह दिल्ली में आज हाथों-हाथ समस्याएं निपटाएंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नीतियों से फिल्म 'नायक' की याद दिला रहे हैं. शपथ से पहले केजरीवाल आज कई इलाकों में 'ऑन द स्पॉट' समस्याएं सुलझाएंगे. इस दौरान अफसरों की टीम भी उनके साथ होगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नीतियों से फिल्म 'नायक' की याद दिला रहे हैं. शपथ से पहले केजरीवाल आज कई इलाकों में 'ऑन द स्पॉट' समस्याएं सुलझाएंगे. इस दौरान अफसरों की टीम भी उनके साथ होगी.

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जनता दरबार भी बुलाया था और लोगों की समस्याएं सुनी थीं. लोगों को पूरी उम्मीद है कि करप्शन पर भी उनका रुख काफी सख्त रहने वाला है.

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित कामयाबी पाई है. पार्टी ने सत्ता में आने से पहले सस्ते पानी और बिजली जैसे बड़े वादे किए थे. ऐसे में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उम्मीदों से भरे माहौल में शपथ ले रहे हैं.

देखना है कि इस फिल्मी एक्शन प्लान से दिल्लीवासियों को वाकई कोई फायदा होता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement