ललित मोदी विवाद में कांग्रेस ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि आखिर सरकार आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को भारत वापस लाने की कोशिश क्यों नहीं कर रही है.
रेड कॉर्नर नोटिस क्यों नहीं किया जारी
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, "राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप निंदाजनक है. सरकार उसे (ललित) वापस लाने के लिए क्या कर रही है? उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया?" अफजल ने सवाल किया कि आखिर सरकार ललित मोदी के पासपोर्ट को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गयी.
ललित साध रहे राष्ट्रपति पर निशाना
कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के खिलाफ उन कथित आरोपों को निंदाजनक
करार दिया कि संप्रग सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने ललित
मोदी के खिलाफ पार्टी के प्रतिशोध की राजनीति अपनाई थी. कांग्रेस प्रवक्ता अफजल ने कहा कि कल तक ललित मोदी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को निशाना बना रहे थे और अब अपना निशाना राष्ट्रपति की ओर कर दिया है.
अफजल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री का कथित बचाव करने के लिए सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना होगा कि ललित मोदी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट: भाषा