scorecardresearch
 

ललित मोदी के 'मेहमान' थे थरूर, वसुंधरा और स्वराज कौशल, होटल का बिल था 1.56 करोड़

बीसीसीआई ने 2010 में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का जो 1 करोड़ 56 लाख के बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया था, उसको लेकर नया खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और ललित मोदी (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे और ललित मोदी (फाइल फोटो)

बीसीसीआई ने 2010 में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का जो 1 करोड़ 56 लाख के बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया था, उसको लेकर नया खुलासा हुआ है.

चार महीने तक होटल में रहे ललित मोदी
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ललित मोदी ने 1 अप्रैल 2010 से 30 अप्रैल 2010 तक मुंबई के फोर सीजन होटल से क्लब स्यूट से अपना सारा काम निपटाते थे, जबकि मुंबई में ही बीसीसीआई का हेडक्वार्टर भी है.

वसुंधरा और थरूर के कमरे का किराया
इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेसी नेता शशि‍ थरूर भी उस होटल में ठहरे थे और खर्चा आईपीएल ने किया था. वसुंधरा राजे कमरा नं. 3202 में 11 मार्च को ठहरी थीं और उन्होंने 13 मार्च को चेक आउट किया था. कमरे का किराया था 19, 719 रुपये. जबकि थरूर कमरा नंबर 1906 में 12 मार्च को रुके थे और अगली सुबह उन्होंने चेक आउट कर लिया था. उनके कमरने का किराया था 25, 612 रुपये. 12 मार्च को ही नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच था.

Advertisement

स्वराज कौशल ने की पुष्टि
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी फोर सीजन होटल में रुके थे और उन्होंने इसकी पुष्टि भी की. हालांकि थरूर और वसुंधरा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. फोर सीजन होटल की डायरेक्टर (मार्केटिंग) स्मृति खंडेडवाल ने अपने होटल की प्राइेवसी पॉलिसी का हवाला देकर इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement