विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि ‘प्यार’ के नाम पर आम तौर पर हिंदू लड़कियों का ही धर्म क्यों बदला जाता है, मुस्लिम लड़के अपना धर्म क्यों नहीं बदलते.
VHP ने बताए लव जिहाद के 16 केस
उन्होंने बिजनौर में एक सभा में कहा कि आगरा की घटना के बाद धर्मान्तरण को लेकर ज्यादा हल्ला मच रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण के सबसे ज्यादा हिन्दू शिकार हुए हैं. हम धर्मान्तरण के विरुद्ध संसद से कानून बनाने की मांग करते हैं.
तोगड़िया ने कहा कि साक्षी महाराज और साध्वी प्राची अगर हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहते हैं तो इसमें गलत क्या है. इस बात का विरोध करने वालों से उन्होंने कहा कि जिनकी वजह से आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है उन्हें रोकिए.
तोगड़िया ने दो बच्चों का कानून बनाने की भी मांग की. लव जिहाद पर उन्होंने कहा कि हम प्यार के विरोधी नहीं हैं. हमारा विरोध इस बात को लेकर है कि हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनसे बच्चे पैदा होने के बाद उन्हें कथित रूप से छोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा, ‘हमें भगवान शंकर और पार्वती वाले जन्म जन्मांतर के प्यार पर कोई एतराज नहीं है.’
इनपुट-भाषा