ज्योतिष के मुताबिक बुधवार को हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है. शायद इसी वजह से 7 दिसंबर को संसद में ज्यादातर सांसद हरे रंग के कपड़े पहने के आए. साड़ी से लेकर शॉल और पगड़ी तक कई सांसद हरे रंग में रंगे दिखे. देखिए हरे रंग में रंगे सांसदों की तस्वीरें.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली ने हरे रंग की शॉल ओढ़ रखी थी.

आंध्र प्रदेश से राज्य सभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी हरी साड़ी पहने नजर आईं.

वहीं कांग्रेस के ही सांसद प्रताप सिंह बाजवा हरे रंग की पगड़ी पहन के संसद आए.

सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी हरी साड़ी और हरा शॉल ओढ़े नजर आईं.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण को हरी साड़ी में देखा गया.

राज्य सभा में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी पर भी हरे रंग का जादू देखा गया.
