scorecardresearch
 

राहुल ने कोसी क्षेत्र के लिए क्या किया: भाजपा

बिहार में सत्तासीन भाजपा ने शनिवार को बिहार के सहरसा और समस्तीपुर जिले के दौरे पर आने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी से कहा है कि उन्हें अपने दौरे के दौरान यह बताना होगा कि उन्होंने कोसी प्रक्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया.

Advertisement
X

बिहार में सत्तासीन भाजपा ने शनिवार को बिहार के सहरसा और समस्तीपुर जिले के दौरे पर आने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी से कहा है कि उन्हें अपने दौरे के दौरान यह बताना होगा कि उन्होंने कोसी प्रक्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया.

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार विधान परिषद सदस्य किरण घई ने राहुल के दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोगों को ऐसा लगता है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी का एक दौरा उनकी पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगा पर हकीकत इससे परे है.

उन्होंने कहा कि कोसी त्रासदी के बाद भी राहुल गांधी ने उक्त क्षेत्र का दौरा किया था तथा युवाओं को लुभाने की कोशिश की थी पर वास्तविक समस्याओं के समाधान के साथ जब तक वे नहीं आते तब तक उनके दौरे का कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है. {mospagebreak}

घई ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी अब तक आश्वासनों के सहारे काम चला रही है और कोसी त्रासदी के समय मात्र एक हजार करोड़ रुपये देने के अलावा उक्त क्षेत्र के पुनर्निर्माण और बाढ़ पीडितों के पुनर्वास के लिए कुछ भी नहीं किया. घई ने कहा कि कोसी प्रक्षेत्र में आयी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बावजूद केंद्र ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह क्यों नहीं किया और उक्त क्षेत्र का पूर्व में दौरा करने बावजूद राहुल गांधी ने वहां के लोगों के लिए अपने स्तर से क्या किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चाहे वह नक्सल समस्या हो या प्रदेश की अन्य समस्या हर मामले में केंद्र का बिहार के साथ असहयोगपूर्ण रवैया रहा है. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस के मंत्री अपने बिहार दौरे के क्रम में लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए तरह-तरह की बातें करते हैं पर हकीकत यही है कि नक्सल सहित बाकी अन्य मामलों में केंद्र का रवैया बिहार के साथ असहयोगपूर्ण रहा है.

प्रदेश के नक्सल प्रभावित सौ थानों के लिए केंद्र से दो सौ करोड़ रुपये की मांग की गयी थी पर उसे भी केंद्र ने मुहैया नहीं कराया. उन्होंने कहा कि कोसी प्रक्षेत्र में बाढ़ के कारण इतनी बड़ी तबाही होने के बावजूद केंद्र ने उक्त क्षेत्र के पुनर्निर्माण और लोगों के पुनर्वास के लिए कोई विशेष आर्थिक मदद नहीं की. बंधक बनाए गए बीएमपी 10 बटालियन के अवर निरीक्षक लुकस टेटे की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने को बहुत ही दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घई ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता इससे आहत और स्तब्ध है. {mospagebreak}

उन्होंने कहा कि लुकस टेटे के मरने का शोक पूरे प्रदेश की जनता का शोक है और हम उनके परिजन के प्रति हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त करते हैं और इस मुठभेड़ में मरने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उनकी भी शहादत को याद रखा जाएगा. घई ने कहा कि भाजपा मानती है कि सभ्‍य समाज में हिंसा का कोई स्थान है और हिंसा के जरिए किसी भी समस्या का हल भी संभव नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा मीडिया के माध्यम से जो वार्ता की पेशकश की गयी है सरकार वार्ता के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री ने वार्ता के लिए सहमति जताते हुए यह कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जो भी समाधान संभव है उसके लिए सरकार तैयार है लेकिन शेष बचे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की गारंटी तो नक्सलियों को देनी ही चाहिए. घई ने कहा कि लुकस की हत्या के बाद उन्हें आशा है कि नक्सली आगे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement