संसद में मंगलवार को बताया गया कि नौ फरवरी को अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद 'यूनाइटेड जेहाद काउंसिल' से जुड़े नौ आतंकी संगठनों ने भारत में जेहाद की घोषणा की है. लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन ने भी भारत के महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़े आतंकी हमले करने की योजना बनाई है.
गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत के किसी भी हिस्से में आतंकी हमला करने की योजना को नाकाम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि संभावित आतंकी हमलों से संबंधित किसी भी योजना या धमकी के बारे में मिली खुफिया जानकारी से राज्य सरकारों को अवगत कराया जा रहा है.
सिंह ने कहा, 'सरकार के मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) को मजबूत किया गया है और पुनर्व्यवस्थित किया गया है, ताकि वह चौबीसों घंटे काम कर सके तथा अन्य खुफिया एजेंसियों से खूफिया जानकारी साझा कर सके. सुरक्षा से संबंधित खूफिया जानकारियों को संबंधित राज्यों को बताया जा रहा है. इससे कई बड़े आतंकी घटनाओं पर काबू पाने में कामयाबी मिली है.'
उन्होंने बताया कि 'कश्मीर न्यूज सर्विस' को इसी वर्ष नौ फरवरी को फोन कर लश्कर के प्रवक्ता ने अफजल की फांसी का बदला लेने के लिए भविष्य में आतंकी हमला करने की धमकी दी थी.