scorecardresearch
 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे नित्यानंद राय, ममता पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बीच मिठाई बांटी.

Advertisement
X
भारत-बांग्लादेश पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (फोटो-Twitter)
भारत-बांग्लादेश पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (फोटो-Twitter)

  • भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचे नित्यानंद राय
  • ममता को नसीहत, न करें CAA का विरोध

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बीच मिठाई बांटी.

इससे पहले नित्यानंद राय ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध वहीं लोग कर रहे हैं, जिन्हें इसका पूरा मतलब नहीं मालूम है.

CAA के विरोध की वजह बताएं

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि वे नागरिकता संशोधन कानून का विरोध न करें. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को CAA का विरोध करने की वजह बतानी चाहिए, इससे किससे नुकसान होगा, और कैसे होगा?, या वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रही है."

Advertisement

नित्यानंद राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून कानूनी और संवैधानिक है, ये केंद्र का विषय है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समय के साथ इसे महसूस करेंगीं और स्वीकार करेंगी. नित्यानंद राय ने कहा कि ममता बनर्जी को भड़काऊ भाषण देने से बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement