पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में दो परिवारों में शादी के बाद मातम का माहौल फैल गया. बारात से खुशी-खुशी लौट रही एक गाड़ी शुक्रवार को खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे दूल्हा-दुल्हन समेत 15 लोगों की मौत हो गई.
दुर्घटना जिले के मदारीहाट के नजदीक नेशनल हाईवे नंबर-31 पर हुई. पुलिस अधीक्षक आकाश मखारिया ने बताया, 'दुर्घटना में 15 लोग मारे गए. गाड़ी बीरपारा से आ रही थी, तभी वह रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें
दूल्हा-दुल्हन समेत 15 लोगों की मौत हो गई.'