पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका को लेकर जानकारी देने की मांग की है. उन्होंने लालकिले से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना उनके दिल को छू गया. लेकिन वे हमें स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका पर जानकारी दें.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक ट्वीट में कहा, '' नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रशंसा की. यह उनके दिल को छू गई. लेकिन 1972 से आरएसएस प्रचारक प्रधानमंत्री हमें स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका पर जानकारी दें.'' उन्होंने कहा कि मोदी को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में संघ परिवार की "भूमिका के पीछे की सच्चाई" के बारे में बताना चाहिए.
अमित मित्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''मेरे पिता को ब्रिटिश सरकार ने मौत की सजा सुनाई थी. बाद में इसे बदलकर उम्रकैद कर दी गई थी. एक स्वतंत्रता सेनानी के बच्चे होने के नाते यह हमारा अधिकार है कि हम स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका को जानें.''
लाल किले की प्राचीर से सातवीं बार पीएम मोदी का संबोधन, जानें बड़ी बातें
नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान है.
अगले एक हजार दिन में सभी छह लाख गांवों में बिछाया जाएगा ऑप्टिकल फाइबर: PM मोदी
उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए आजादी के वीरों को याद करके नए संकल्पों की ऊर्जा का एक अवसर होता है. ये हमारे लिए नई उमंग, उत्साह और प्रेरणा लेकर आता है.