जुलाई में ओम प्रकाश मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लोकसभा चुनावों में मिली हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
लोकसभा चुनावों से पहले ओम प्रकाश मिश्रा ने लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस गठबंधन के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट का गठबंधन भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की लहर के सामने नहीं टिक सका.
ओम प्रकाश मिश्रा ने हार के बाद अपना इस्तीफा पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया सोमेन मित्रा को सौंपा था. उन्होंने इस्तीफा सौंपते वक्त आरोप लगाया कि राज्य में खराब प्रदर्शन के लिए राज्य के बड़े नेता जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट की असफलता की वजह से ही बीजेपी को बढ़त मिली थी.
इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि ओम प्रकाश मिश्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बुधवार को टीएमसी में शामिल होकर कांग्रेस के पूर्व नेता ने इस बात की पुष्टि कर दी.