बंगाल में हुई हिंसा पर फिर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. भटपारा हिंसा के खिलाफ बीजेपी आज दोपहर 2 बजे कोलकाता में मार्च निकालेगी. साथ ही बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भटपारा हिंसा इसके अलावाव बीजेपी का एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के कल यानी शनिवार को भटपारा का दौरा कर सकता है, इसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय, महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी आदि शामिल है. फिलहाल ये सभी लोग योग दिवस के कारण दिल्ली में हैं.
बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी झड़प का दौरा जारी है और यह बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. उत्तर 24 परगना में गुरुवार को दो गुटों में फायरिंग और बमबाजी में नाबालिग की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके. इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि हिंसा में मारे गए नाबालिग का नाम राम बाबू शॉ है और उसकी उम्र 17 साल है. हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया.
इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया है. घायलों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में एडमिट कराया गया है. गौरतलब है कि भटपारा से पूर्व टीएमसी विधायक अर्जुन सिंह अब बैरकपुर से बीजेपी सांसद हैं. उनके बेटे पवन सिंह ने उपचुनाव में वह सीट जीती है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस इलाके में हिंसा शांत नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र द्वारा नए भटपारा पुलिस स्टेशन के उद्धाटन से कुछ घंटों पहले ही यह घटना हुई.
बंगाल में चुनाव से पहले और उसके बाद हिंसा का दौर लगातार जारी है. बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन खून झड़प चलती रहती है. इसमें दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की जान गई है. मंगलवार को कूच बिहार जिले में बीजेपी की युवा शाखा के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था.