पश्चिम बंगाल में हड़ताली डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बातचीत के बाद डॉक्टरों ने यह फैसला लिया. इसका असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. एम्स के डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सभी सुविधाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई के बाद हुई हड़ताल का देशभर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने समर्थन किया था और हड़ताल में सड़क पर उतर आए. हालांकि हड़ताल के कारण मरीजों और उनके तिमारदारों को निराश होकर लौटना पड़ा. आपातकालीन सेवाएं हालांकि जारी रहीं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी.
Resident Doctors Association of AIIMS, New Delhi withdraw strike, state "With the decision of the protesting doctors of West Bengal to call off the strike, the resident doctors at AIIMS New Delhi to resume their duties with immediate effect." (file pic) #Delhi pic.twitter.com/JFT7JYDGIw
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बहरहाल, पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. कोलकाता के NRS अस्पताल के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के बाद स्ट्राइक खत्म करने की घोषणा की. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.
पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में सप्ताह भर से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलकारी चिकित्सकों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बाद खत्म हो गई. हड़ताली डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कहा, 'मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक सकारात्मक और फलदायी रहने पर हम अपनी हड़ताल वापस लेते हैं. हम समूचे बंगाल के सभी जूनियर डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वे जितनी जल्दी संभव हो सके, काम शुरू कर दें. हमने सरकार को बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर अमल करने के लिए समय देने का फैसला किया है.'