scorecardresearch
 

BJP ने सोनिया गांधी से पूछा, 'क्या नेहरू और इंदिरा तानाशाह थे'

नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ और ‘अध्यादेश के जरिए’ शासन चलाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने उनसे सवाल किया कि क्या वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी ‘तानाशाह’ मानेंगी, जिनकी सरकारों के समय क्रमश: 70 और 195 अध्यादेश जारी हुए.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ और ‘अध्यादेश के जरिए’ शासन चलाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने उनसे सवाल किया कि क्या वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी ‘तानाशाह’ मानेंगी, जिनकी सरकारों के समय क्रमश: 70 और 195 अध्यादेश जारी हुए.

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते 195 अध्यादेश जारी हुए थे और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय 70 अध्यादेश. उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि नेहरू तानाशाह थे या लोकतांत्रिक? इंदिरा गांधी को वह क्या कहेंगी? क्या वह तानाशाह थीं?’

वेंकैया नायडू ने कहा कि 1971 से 1977 के दौरान तो इंदिरा गांधी के कार्यकाल में रिकार्ड 99 अध्यादेश जारी हुए, यानी हर तीन महीने पर दो अध्यादेश. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सरकार के समय 35 अध्यादेश जारी हुए और इन सभी की सरकारों को बड़ा जनादेश प्राप्त था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मोदी सरकार पर ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ वाला होने का आरोप लगाते हुए कहा था वह संसद को नजरअंदाज करके अध्यादेशों से कानून बनाने का रास्ता अपना रही है. नायडू ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने ही नहीं, बल्कि उसके समर्थन से चलने वाली संयुक्त मोर्चा सरकार ने भी 1996 से 1998 के बीच 77 अध्यादेश जारी किए थे.

Advertisement

मोदी सरकार की ओर से जारी अध्यादेशों पर कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए वेंकैया नायडू कहा कि विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही ठप कर देने और राज्यसभा में काम नहीं करने देने के कारण सरकार अध्यादेश जारी करने पर ‘बाध्य’ हुई है. संसदीय कार्य मंत्री ने हालांकि कहा कि अध्यादेश के बारे में सरकार विपक्ष की चिंताओं पर विचार करेगी और संसद के आगामी सत्र में उन्हें मंजूरी दिलाने के समय इसका निराकरण करेगी.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement