scorecardresearch
 

वेलिंगटन: चौथे दिन न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 167/4

वेलिंगटन टेस्ट में भारत द्वारा जीत के दिए गए 617 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वेलिंगटन टेस्ट में भारत द्वारा जीत के दिए गए 617 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए. टेलर 69 रन और फ्रैंकलिन 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

खराब रोशनी के चलते आज मैच को निर्धारित समय से पहले ही समाप्‍त कर देना पड़ा. हार टालने के लिए मेजबान टीम को अभी 450 और रन बनाने होंगे. पांचवें दिन मैच आधा घंटा पहले शुरू होगा. भारत की ओर से आज जहीर खान व हरभजन सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड को 30 के कुल स्कोर पर जोर का झटका जहीर खान ने दिया. राहुल द्रविड़ ने 4 रन पर खेल रहे टिम मैक्नटॉश का बेहतरीन कैच पकड़ कर टेस्ट में सबसे अधिक कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मेजबान टीम को दूसरा झटका भी जहीर खान ने ही दिया. जहीर ने फ्लेन को 10 रन के निजी योग पर बोल्‍ड कर पैवेलियन का रास्‍ता दिखाया. तीसरा विकेट गुप्टिल के रूप में गिरा. गुप्टिल 49 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

न्‍यूजीलैंड को चौथा झटका भी हरभजन ने ही दिया. राइडर बिना खाता खोले हरभजन की गेंद पर राहुल द्रविड़ को कैच थमा बैठे.

{mospagebreak}इससे पहले भारत ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 349 रन से आगे खेलना शुरु किया. धोनी और युवराज सिंह ने तेजी से रन बटोरे, लेकिन 40 रन बनाकर खेल रहे युवराज को मार्टिन की गेंद पर टेलर ने लपक लिया. इसके बाद तुरंत बाद मार्टिन ने हरभजन को शून्य पर आउट कर भारत को एक और झटका दिया.

हरभजन की जगह मैदान में आये जहीर खान ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया. 7 विकेट पर 434 के कुल स्कोर पर धोनी ने पारी की घोषणा कर विटोरी की सेना के सामने मैच जीतने के लिये 617 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. धोनी ने 56 और जहीर ने 18 रन की नाबाद पारी खेली.

Advertisement
Advertisement