scorecardresearch
 

Delhi Weather Live Updates: दिल्ली में गर्मी से राहत, धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश

Weather Forecast Today Live Updates, Monsoon Alert, Heavy Rain Warning: समय से पहले मॉनसून के पहुंचने के बाद भी दिल्ली में गर्मी झुलसा रही है. इसी बीच झमाझम बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई. हालांकि, सोमवार की शाम करीब पौने छह बजे कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चली. इसके बाद कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और 40 डिग्री वाली गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today Live Updates, Heavy Rain Alert, Monsoon Updates, Flood In Assam, मौसम
Weather Forecast Today Live Updates, Heavy Rain Alert, Monsoon Updates, Flood In Assam, मौसम

Weather Forecast Today Live Updates, Monsoon Alert, Heavy Rain Warning: समय से पहले मॉनसून के पहुंचने के बाद भी दिल्ली में गर्मी झुलसा रही है. इसी बीच झमाझम बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई. हालांकि, सोमवार की शाम करीब पौने छह बजे कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चली. इसके बाद कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और 40 डिग्री वाली गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

पश्चिम बंगाल में बारिश

सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश हुई. यहां आसनसोल में भारी बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. इधर, असम में बाढ़ के कहर से करीब 10 लाख लोग प्रभावित हैं. वहीं, देश के कई हिस्सों में रविवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून के कारण लगातार बारिश हुई. जम्मू कश्मीर में बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. उत्तराखंड में के कई जिलों में भी सोमवार को बारिश देखने को मिली है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. तेलंगाना में भी सोमवार को बारिश ने लोगों को भिगाया. यहां कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई.

बिहार में अलर्ट

बिहार में बारिश का कहर जारी है. यहां अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवा के चलने की भी संभावना है. रविवार को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अभी तक सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर जून में 144 मिलीमीटर बारिश होती थी लेकिन इस साल करीब 276 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके कारण यहां कई नदियां उफान पर हैं. बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में में बारिश का पानी घुस गया है.

Advertisement
अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा तापमान

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं, आर्द्रता का स्तर 46 फीसदी से 85 फीसदी के बीच रहा. पालम, नजफगढ़, आयानगर और पूसा स्थित मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया. फिलहाल दिल्ली में बारिश कम होगी और कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

असम में बाढ़ से 10 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ का कहर जारी है. यहां बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. असम में बारिश से संबंधित घटनाओं में रविवार को 3 लोगों की जान चली गई. असस में बाढ़ से 23 जिलों में करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए है. गुवाहाटी समेत कई क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Advertisement

कई गांव डूबे

मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. लोगों के जानमाल और खेती की जमीन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. भारत के मेघालय और असम में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां कई जिलों में पानी पहुंच गया है. बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नदियों के किनारे बसे गांव डूब गए हैं.

रविवार को गुवाहाटी में भूस्खलन की 2 घटनाएं हुई और अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा. गुवाहाटी में राजभवन के निकट एक महिला कॉलेज की छात्रा भूस्खलन में दब गई. सिक्किम में, ऊपरी जोंगू क्षेत्र में बाढ़ में 19 मकान और एक छात्रावास क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 35 परिवार प्रभावित हुए.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बाढ़ की स्थिति के संबंध में बातचीत की. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की और उन्हें संभावित बाढ़ की स्थिति में केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया क्योंकि महानंदा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है.

कश्मीर में मौत बनकर गिरी बिजली

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बिजली गिरने से 10 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. मानसून के दौरान मध्य भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में 88 फीसदी अधिक बारिश

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून की अनुकूल शुरुआत होने से जून माह में अब तक सामान्य से 88 फीसदी अधिक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल के अधिकारी जीडी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को रविवार को बताया कि प्रदेश में 14 जून को मानसून पहुंच गया और आगले 10 दिन तक सक्रिय रहा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस दौरान 99.1 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 186.4 मिमी अर्थात 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है.

राजस्थान में झुलसा रही गर्मी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक धौलपुर में दो सेंटीमीटर, धौलपुर के सैपऊ और भरतपुर में कुम्हेर में एक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. अगले एक से दो दिनों तक यहां मौसम शुष्क और गर्म रहेगा.

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता बरकरार है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन भागों के अनेक हिस्सों में वर्षा हुई. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और राज्य के इन इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई.

इस दौरान अयोध्या में सबसे ज्यादा 12 सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा तरबगंज में 11, अकबरपुर और हरदोई में नौ-नौ, चंद्रदीप घाट में सात, हर्रैया, गोंडा और बाह में छह-छह, मुसाफिरखाना, हमीरपुर और पट्टी में पांच-पांच, काकरधारी घाट, शारदा नगर, ज्ञानपुर, प्रतापगढ़, अकबरपुर, फैजाबाद, महाराजगंज और झांसी में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी इलाकों के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जबकि पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है ऐसा ही मौसम आगामी एक जुलाई तक बने रहने के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement