भारत के साथ अपने समझौते के विशेष दर्जा को रेखांकित करते हुए रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि उनके देश का पाकिस्तान के साथ किसी तरह का सैन्य समझौता नहीं है क्योंकि वह भारत की चिंताओं को समझते हैं.
भारत दौरे पर आए पुतिन ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बाहर काम कर रहे आतंकवादी संगठन पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई खुद पाकिस्तान के ‘‘हित’’ में है.
उन्होंने कहा, ‘‘रूस का पाकिस्तान के साथ सैन्य समझौता नहीं है क्योंकि हम अपने भारतीय मित्रों की चिंताओं से वाकिफ हैं.’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इन देशों से फैल रहे आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर वार्ता की.
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान पर विचार-विमर्श किया जहां तालिबान के फिर से सिर उठाने का संकेत मिल रहा है.दिन की शुरुआत में पुतिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि रूस पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत के खिलाफ चलाए जा रहे आतंकवाद को लेकर भारत की चिंताओं को समझता है.