उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में गत शनिवार की रात प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के कथित गुर्गों द्वारा मारे गये एक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी ने रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह आत्महत्या कर लेंगी.
आज तक का ‘हल्ला बोलः यूपी में लचर है कानून व्यवस्था’. आप अपने कमेंट नीचे बॉक्स में टाइप कर भेजें. 10 सर्वोत्तम कमेंट को आज तक पर हल्ला बोल कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान आज शाम 6 बजे से दिखाया जाएगा.
कुंडा के वलीपुर गांव में भीड़ के हाथों मारे गए पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की पत्नी परवीन ने कहा, ‘यह जानबूझकर इरादतन की गयी हत्या है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि वह इसकी सीबीआई जांच कराएं.’ देवरिया के रहने वाले हक की पत्नी ने कहा, ‘जब तक मुख्यमंत्री हमसे मुलाकात के लिये देवरिया नहीं आएंगे, तब तक हम मिट्टी (शव) को सुपुर्द-ए-खाक नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री खुद देखें कि शव की कैसी हालत है.’
परवीन ने कहा, ‘यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी. मुझे इंसाफ चाहिये. अगर न्याय नहीं हुआ तो मैं मुख्यमंत्री के घर के सामने खुदकुशी कर लूंगी. मैं सिर्फ ऐलान नहीं कर रही हूं, मैं ऐसा करके दिखाऊंगी.’ इस बीच, प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने बताया कि कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक, वलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव तथा उसके भाई सुरेश की हत्या के मामले में पुलिस, मृतक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी परवीन तथा मृतक ग्राम प्रधान नन्हे यादव की पत्नी समेत चार पक्षों की तरफ से मुकदमे दर्ज हुए हैं.
उन्होंने बताया कि परवीन की तहरीर पर राजा भैया के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है.