माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात को आज अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संगठन (एआईडीडब्ल्यूए) की कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे मदुरै के उस गांव के लिए जा रही थीं जहां पिछले साल सवर्णों और दलितों के बीच संघर्ष हुआ था.
वृंदा करात के साथ एआईडीडब्ल्यूए की महासचिव वासुकी कोषाध्यक्ष झांसी रानी राज्य सचिव थिरुमल्ली रानी और छह अन्य को थिरुलपरनकुंद्रम पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे उथाउपुरम गांव जा रही थीं. पिछले साल एक स्थानीय मंदिर से संबंधित विवाद में हुए संघर्ष के दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक दलित की मौत हो गई थी.
पुलिस ने गिरफ्तारियों का तत्काल कोई कारण नहीं बताया है. वृंदा ने बताया कि उन्होंने कोई अवैध काम नहीं किया है. वह सिर्फ एक निजी समारोह में शामिल होने गांव जा रही थीं.