दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में 41 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का प्रयोग किया जा रहा है. चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गए हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी गुरमीत सिंह ने कहा, ‘मतदान के लिए 943 ईवीएम उपयोग में लायी जा रही है. कालेज चुनाव के लिए 111 तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के लिए 130 केंद्र स्थापित किये गए हैं.’
उन्होंने बताया कि डूसू अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 30 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं.
छात्र संघ चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस के सहयोग से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. चुनाव केन्द्रों वाले प्रत्येक कालेज के बाहर पुलिस पिकेट स्थापित किये गए हैं.