scorecardresearch
 

प्रमोशन में आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में मतदान आज

सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रोन्नति में आरक्षण के प्रावधान के लिए विवादास्पद 117वें संविधान संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में सोमवार को मतदान होगा.

Advertisement
X
संसद
संसद

सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रोन्नति में आरक्षण के प्रावधान के लिए विवादास्पद 117वें संविधान संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में सोमवार को मतदान होगा.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जहां इस विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार पर दबाव डाल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इस विधेयक को पारित कराया गया तो वह सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को बाहर से समर्थन देने पर फिर से विचार करेगी.

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा था, 'यदि सदन में मतदान कराया गया तो मैं सरकार को समर्थन देने पर फिर से विचार करूंगा.'

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'सपा और बसपा कांग्रेस के हाथों में खेल रही हैं. कई मौकों पर दोनों दलों ने संप्रग सरकार को बचाया है. मुलायम सिंह यादव चेतावनी देकर महज राजनीतिक दिखावा कर रहे है.'

उल्लेखनीय है कि प्रोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही है.

Advertisement
Advertisement