मध्य इंग्लैड के बर्मिघम शहर में इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा फैलने के बाद आज 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर मौजूद संवाददाता ने बताया कि दंगा रोधी पुलिस की मौजूदगी में व्यस्तम मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान इंग्लिश डिफेंस लीग और फासीवाद विरोधी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 20 लोगों के एक समूह को गिरफ्तार किया गया है.