scorecardresearch
 

माओवादियों के बंद के दौरान हिंसा, 3 की मौत

माओवादियों के बंद दौरान छत्तीसगढ़ और झारखंड में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं जहां छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुल को उड़ाने के साथ कांग्रेस के एक नेता के दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी जबकि झारखंड में विस्फोट से एक रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई.

Advertisement
X

माओवादियों के बंद दौरान छत्तीसगढ़ और झारखंड में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं जहां छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुल को उड़ाने के साथ कांग्रेस के एक नेता के दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी जबकि झारखंड में विस्फोट से एक रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई.

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों ने सीआईएसएफ द्वारा उपयोग किये जा रहे स्टील आथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के एक वाहन को आग लगा दी और एक पुल को उड़ा दिया. इसके अलावा धनबाद रेल मंडल के तहत तीन फुट रेल सेक्सन को विस्फोट से नुकसान पहुंचाया.

आंध्रप्रदेश में एक जुलाई को मुठभेड़ में नक्सली नेता आजाद के मारे जाने के विरोध में दो दिवसीय नक्सली बंद के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने रायपुर से 300 किलोमीटर दूर कांग्रेस के स्थानीय नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला कर उनके रिश्तेदार समेत दो लोगों को मार डाला. इस घटना में पुलिस जवान समेत दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए व्यक्ति की पहचान गौतम के साले संजय सिंह के रूप में की गई है. {mospagebreak}

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हमला नकुलनार गांव में गुरुवार तड़के हुआ जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने इस मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है लेकिन अभी तक कोई शव नहीं बरामद किया जा सका है. गौतम को कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा का करीबी माना जाता है जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सल्वा जुडूम आंदोलन की आयोजित की थी. पुलिस ने कहा कि इस नक्सल हमले का कारण गौतम की कर्मा के साथ करीबी हो सकती है.

पुलिस ने कहा कि पिछली रात उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक पुलिस थाने पर हमला कर नक्सलियों ने सहायक उप निरीक्षक उमेश चंद्र मरांडी को अगवा कर लिया. मरांडी का अभी तक कोई पता नहीं चला है. कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदुबीना गांव के करीब नक्सलियों ने यहां से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर बने पुल को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है.

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया है तथा पुल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. यादव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण क्षेत्र में बसें नहीं चल रही है तथा पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पुल की मरम्मत कर ली जाएगी. {mospagebreak}

Advertisement

गौरतलब है कि इस महीने की चार तारीख को भी नक्सलियों ने बस्तर जिले के तोंगपाल घाटी के पास राजमार्ग क्रमांक 221 पर बने पुल को विस्फोट से उड़ा दिया था, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी. दूसरी ओर, झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जैगुआर फोर्स का एक जवान शहीद हो गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग दो बजे रांची से लगभग 100 किलोमीटर दूर लातेहर जिले के हेहेगढ़हा रेलवे स्टेशन को सौ से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने घेर लिया और स्टेशन में डाइनामाइट विस्फोट कर उसे उड़ाने की कोशिश की. इसके जवाब में वहां तैनात झारखंड जैगुआर फोर्स और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी प्रारंभ की लेकिन लगभग दो घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में जगुआर फोर्स का जवान इन्द्रदेव सिंह शहीद हो गया. बाद में नक्सली पीछे हट गये. नक्सलियों के हमले में स्टेशन भवन का आधा हिस्सा सिग्नल कक्ष एवं कैबिन नष्ट हो गये जबकि स्टेशन से होकर गुजरने वाली अप और डाउन रेलवे पटरी को भी क्षति पहुंची.

इधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले की पुलिस ने नक्सलियों की मदद करने के आरोप में कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने धौड़ाई हमले से ठीक पहले नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने बताया कि जिले की पुलिस ने धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोंगेरा गांव से नक्सलियों की मदद करने के आरोप में नारायणपुर कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष लीम चंद पटेल को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement