scorecardresearch
 

#MeToo में विनोद दुआ का भी नाम, 'द वायर' पर सस्पेंड हुआ शो

विनोद दुआ पर फिल्म निर्माता निष्ठा जैन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दुआ ने इससे साफ इनकार किया और चुनावी सीजन में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया को लताड़ लगाई है.

Advertisement
X
पत्रकार विनोद दुआ (फोटो उनके टि्वटर हैंडल से)
पत्रकार विनोद दुआ (फोटो उनके टि्वटर हैंडल से)

मशहूर पत्रकार विनोद दुआ का नाम भी #MeToo में सामने आया है. निष्ठा जैन नाम की एक महिला फिल्म निर्माता ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. फेसबुक पोस्ट में लगाए गए निष्ठा जैन के आरोपों के बाद दुआ ने 'द वायर' पर प्रसारित अपने कार्यक्रम में सफाई पेश की है.

दुआ ने अपने संस्थान 'द वायर' को एक हफ्ते की मोहलत देते हुए अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने को कहा है. उन्होंने अपने चर्चित शो 'जन गण मन की बात' से फिलहाल खुद को अलग कर लिया है.

निष्ठा जैन के आरोपों के बाद 'द वायर' ने दुआ के 318वें शो को अपलोड होने से ऐन वक्त पहले रोक दिया. इस शो का नाम था-जन गण मन की बात: राफेल डील और तेलों की बढ़ती कीमतें. हालांकि यह एपिसोड बुधवार को बेवसाइट पर प्रसारित हुआ, लेकिन कुछ काट-छांट के साथ. शो में से दुआ की वो बातें हटा दी गईं जिनमें उन्होंने #MeToo अभियान को चुनावी साल में लोगों का ध्यान भटकाने का हथकंडा बताया था.

Advertisement

शो के पहले वर्जन में दुआ ने लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है कि मीडिया वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय इसमें उलझा है कि किसने किसका यौन उत्पीड़न किया और वह भी कितने साल पहले.

दुआ ने शो में कहा, 'जो जो चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, जो- जो सवाल पूछे जाने चाहिए, वो बैकग्राउंड में जा रहे हैं, ना सरकारी मीडिया ना दरबारी मीडिया उनको उठा रहा है, और ना ही अखबार उनको उठा रहे हैं...जो चर्चा में है वो ये है कि किसने, कितने साल पहले, किसका सेक्सुअल हरासमेंट किया, या परेशान किया, इस पर चर्चा चल रही है...जिसमें केंद्र के एक मंत्री भी शामिल हैं. इसमें थोड़ा कीचड़ मुझ पर भी उछाला गया है...उसका भी मैं जिक्र करूंगा.'  

#MeToo के तहत लगाए जा आरोपों पर दुआ ने कहा, 'सरकार से कायदे से जो सवाल पूछे जाने चाहिए, जो एकदम छुप गए हैं, इस पूरी डिबेट में, इस पूरे शोर में कि कौन कौन पकड़ा जा रहा है, या किस किस पर आरोप लग रहे हैं सिर्फ.'

शो के अंत में दुआ अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी बात करते हैं. वो कहते हैं, 'मुझ पर भी वो कीचड़ उछाला गया है, एक ऐसा कीचड़, सेक्सुअल हरासमेंट का तो नहीं है...परेशान करने का.' दुआ ने कहा, '30 साल पहले किसी महिला को लगा कि मैंने कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें परेशानी हुई. अब ये ऐसा कीचड़ है जो किसी पादरी के चोगे पर भी लग सकता है, जज के चोगे पर भी लग सकता है, वकील के चोगे पर भी लग सकता है, पुजारी पर भी लग सकता है, किसी शरीफ आदमी पर भी लग सकता है, डॉक्टर पर भी लग सकता है.'

Advertisement

दुआ ने कहा, 'कीचड़ एक दफे लग गया, तो जिस पर फेंका गया, वो क्या कर सकता है सिवाय इसके कि वो इनकार करे कि ऐसा नहीं हुआ है.' दुआ ने कहा- मैं, जो मुझ पर आरोप लगाए गए हैं, उनको सिरे से नकार रहा हूं, खारिज कर रहा हूं, कि वो बिल्कुल बे-बुनियाद है, कल्पना है किसी की, ऐसा कुछ नहीं हुआ. लेकिन, क्योंकि मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं, 'द वायर' के प्रति जवाबदेह हूं, इसलिए आज से...इस कार्यक्रम को सस्पेंड कर रहा हूं एक हफ्ते के लिए. आज 16 तारीख है, 23 तारीख को मैं फिर हाजिर होऊंगा आपके सामने या तो अपना आखिरी अलविदा कहने के लिए, या इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए ताकि ये जो हफ्ता है 'द वायर' ने अगर कोई जांच करनी हो, तफ्तीश करनी हो, मालूमात करनी हो, तो मेरे बिना वहां रहे कर सकते हैं. 23 तारीख को आपसे फिर मुलाकात होगी.

#MeToo के तहत कई महिलाओं ने अपने खिलाफ हुए यौन उत्पीड़न को सार्वजनिक किया है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर का भी नाम सामने आया, जब उनके साथ पूर्व में काम कर चुकीं महिला पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. मामला काफी बढ़ने के बाद अकबर को बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement
Advertisement