#MeToo कैंपेन में देश और दुनिया से 20 महिला पत्रकारों के आरोप का सामना कर रहे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए जहां अकबर ने दावा किया कि इन आरोपों के खिलाफ वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इस्तीफे की खबर के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक-एक कर अकबर पर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकारों ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
पहला मामला:
एम जे अकबर के खिलाफ सबसे पहली शिकायत महिला पत्रकार प्रिया रमानी ने की. रमानी ने एक साल पहले ही वोग मैगजीन में एक लेख के जरिए एम जे अकबर के साथ अपनी आपबीती सुनाई. वहीं #MeToo कैंपेन शुरू होने के बाद एक बार फिर प्रिया में सोशल मीडिया के जरिए माना कि वोग में लिखा उनका लेख एम जे अकबर के संदर्भ में ही है.
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया
दूसरा मामलाAs women we feel vindicated by MJ Akbar’s resignation.
I look forward to the day when I will also get justice in court #metoo
— Priya Ramani (@priyaramani) October 17, 2018
दूसरा आरोप एम जे अकबर पर लंदन में रह रही पत्रकार रुथ डेविड ने लगाया था. #MeToo कैंपेन के जरिए रुथ ने दावा किया था कि किस तरह नई दिल्ली स्थिति अपने ऑफिस में अकबर ने उन्हें बुलाया और जोर जबरदस्ती के साथ उन्हें किस करने लगे.
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया
तीसरा मामला:India's junior foreign minister MJ Akbar resigns after over a dozen women accused him of sexual harassment and inappropriate behavior. I was one of those women and I stand by my story and with those who spoke up. We raise our voices now so others will not experience what we did.
— Ruth David (@RuthsDavid) October 17, 2018
एम जे अकबर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का तीसरा आरोप अमेरिका स्थिति पत्रकार ने लगाया. सीएनएन के लिए काम कर रही मजली डी पू कैंप ने दावा किया कि एम जे अकबर में 2007 में उनके साथ छेड़खानी की जब वह इंटर्नशिप करने भारत आई थी. मजली ने भी दावा किया कि अकबर ने बिना उनकी मर्जी जाने स्मूच कर लिया था.
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया का इंतजार
कुछ घंटे पहले मजली ने ट्वीटर पर लिखा:
चौथा मामलाThis is incredible. Go ahead, scroll across the world. This isn't about #MJAkbar anymore, this is global movement knocking on India's door. #metoo #metooindia https://t.co/y2ppiqTlCB
— Majlie de Puy Kamp (@MajliedePuyKamp) October 16, 2018
एम जे अकबर के खिलाफ चौथा मामला उनकी पुरानी सहकर्मी सबा नकवी ने लगाया. सबा ने #MeToo के जरिए दावा किया कि एम जे ने उन्हें ऑफिस में बुलाया. इसके बाद एक बार तो अकबर ने हद पार करते हुए सबा के घर तक पहुंचने का काम किया.
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया:
पांचवां मामलाOn #MahaAshtami Devi Durga slays the demon...#MJAkbar gone....
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) October 17, 2018
एमजे अकबर के खिलाफ पांचवां मामला एशियन ऐज में अकबर की जूनियर रही गजला वहाब ने लगााया. गजला ने दावा किया कि नौकरी के दौरान अकबर उन्हें बिना किसी वजह के केबिन में बुलाते थे. अकबर पर गंभीर आरोप लगाते हुए गजला ने दावा किया कि केबिन में बुलाने के बाद अकबर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते.
इस्तीफे पर प्रतिक्रिया: फिलहाल गजला ने प्रतिक्रिया नहीं दी है.