वरिष्ठ राजनयिक और मशहूर लेखक विकास स्वरूप को विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. स्वरूप अच्छे उपन्यासकार हैं, उनके उपन्यास पर स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म बनीं थी जिसे ऑस्कर पुरस्कार मिला था. स्वरूप 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और वह प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन की जगह लेंगे.
अकबरूद्दीन को विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में पदोन्नति दे दी गई है. वह अक्टूबर में होने वाली भारत-अफ्रीका शिखर बैठक में अहम भूमिका निभायेंगे. स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर होने वाले उपन्यास क्यू एंड ए के लेखक हैं. इसी उपन्यास पर स्लमडॉग मिलेनियर नामक फिल्म बनी थी जिसे 2009 में आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले थे.
अधिकारियों ने कहा कि स्वरूप फिलहाल विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव 'संयुक्त राष्ट्र-राजनीतिक' की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह 18 अप्रैल को नया पद ग्रहण करेंगे. पिछले तीन साल से सैयद अकबरुद्दीन प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे.
इनपुट- भाषा