पवन बंसल अब मंत्री नहीं है और सीबीआई उन पर धीरे-धीरे शिकंजा कसती जा रही है. रेल घूसकांड मामले में सोमवार को रेलवे के अधिकारियों से सीबीआई ने पूछताछ की. सीबीआई ने रेलवे अधिकारियों को समन भी जारी किया है.
इस घूसकांड मामले में कई और अधिकारी शक के घेरे में हैं. सीबीआई इन सबसे पूछताछ करके घूसकांड की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. रेल अधिकारियों से जरूरी पूछताछ के बाद पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल की बारी आएगी.
फिलहाल सीबीआई पवन बंसल के लिए सवाल तैयार कर रही है. कल के बाद बंसल से कभी भी पूछताछ हो सकती है. पवन कुमार बंसल से पूछताछ करने से पहले सीबीआई सारे तथ्यों को इकट्ठा कर लेना चाहती है.
माना जा रहा है कि बंसल से ये सवाल पूछे जा सकते हैं-
1. क्या 16 अप्रैल को पवन बंसल मुंबई में महेश कुमार से मिले थे?
2. क्या बंसल मुंबई महेश कुमार के साथ गए थे और जब गए तो दोनों में क्या बातचीत हुई?
3. क्या 21 अप्रैल को विजय सिंगला ने बंसल के दिल्ली आवास पर महेश कुमार को मिलवाया था?
4. चंडीगढ़ में बंसल से महेश कुमार कितनी बार मिले?
5. पवन कुमार बसंल को महेश कुमार कब से और कैसे जानते हैं?
6. बंसल और महेश कुमार से कितनी बार बातचीत हुई?
7. बंसल और विजय सिंगला के बीच कैसे कारोबारी रिश्ते हैं?
8. क्या विजय सिंगला ओर महेश कुमार के साथ निजी सचिव राहुल भंडारी के संपर्क की जानकारी बंसल को थी?
9. पवन बंसल ने पिछले तीन महीनों में कितनी ट्रांसफर-पोस्टिंग की?
10. क्या किसी सियासी दबाव या फायदे के लिए तबादले किए गए?