लव जेहाद की सियासत करने वाली वीएचपी की महिला विंग 'दुर्गा वाहिनी' ने 2 हजार से ज्यादा लड़कियों को गुजरात के भुज में त्रिशूल दीक्षा दी.
वीएचपी की महिला विंग ने लड़कियों के हाथ में त्रिशूल और तलवार देकर खुद की रक्षा करने की ट्रेनिंग दी. भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म जैसे मुद्दे को लेते हुए वीएचपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में दो हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया.
त्रिशूल दीक्षा के जरिए हिन्दू धर्म की लड़कियों को दूसरे धर्म के लड़कों से प्यार या शादी न करने की नसीहतनुमा ट्रेनिंग दी गई.