scorecardresearch
 

हनी ट्रैप के आरोपों पर वरुण गांधी ने लिखा खुला खत, कहा- कभी एलन से नहीं मिला

हथियारों के सौदे में हनी ट्रैप से जुड़े आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को ओपन लेटर लिखकर अपनी बात रखी. वरुण गांधी ने कहा कि उनके पास कोई डिफेंस डील से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी.

Advertisement
X
वरुण गांधी
वरुण गांधी

हथियारों के सौदे में हनी ट्रैप से जुड़े आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को ओपन लेटर लिखकर अपनी बात रखी. वरुण गांधी ने कहा कि उनके पास कोई डिफेंस डील से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी. वरुण ने डीलर एलन के आरोपों को खारिज किया और कहा कि वे कभी अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर से मिले तक नहीं. वे उसे जानते तक नहीं.

कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी
वरुण गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 2009 से डिफेंस कंसल्टेटिव कमेटी की एक भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया और स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग्स में भी काफी कम शामिल हुए. उनके पास आर्म्स डील से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी. जैसा कि एलन द्वारा अपने पत्र में जिक्र किया गया है. वरुण गांधी ने सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए. वरुण गांधी ने कहा कि संसदीय समितियों में सीक्रेट जानकारियां नहीं रखी जाती.

Advertisement

एलन ने पीएमओ को लिखा था खत
अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर अभि‍षेक वर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. वरुण गांधी ने कहा, 'मैं अभिषेक वर्मा को जानता हूं. उनके पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे. मैंने जब यंग था, अभिषेक की शादी में भी शामिल हुआ था. लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है.

पार्टी में अलग-थलग पड़े वरुण
आर्म्स डील में आरोपों के सामने आने के बाद से वरुण गांधी बीजेपी में भी अलग-थलग पड़ते हुए दिख रहे हैं. पार्टी का कोई भी प्रवक्ता वरुण गांधी का बचाव करता नहीं दिख रहा. बीजेपी के एक सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.

सीबीआई करेगी जांच
इस बीच खबर है कि सीबीआई इस मामले की जांच करेगी. एलन ने आरोप लगाया था कि अभिषेक वर्मा ने वरुण गांधी को आर्म्स डीलर्स से मिलवाया था और हनी ट्रैप के जरिए संवेदनशील जानकारियां लीक की गईं.

Advertisement
Advertisement