बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार वरुण गांधी संघ का आशीर्वाद लेने नागपुर पहुंचे. वरुण गांधी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात हुई, जिसमें कुछ अहम बातों पर चर्चा हुई.
पिछले कई दिनों से लगातार बीजेपी के नेताओं का संघ मुख्यालय पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के कई मायने निकले जा रहे हैं. हालांकि संघ सूत्रों ने बताया कि वरुण गांधी को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की वजह से वे संघ प्रमुख मोहन भागवत का मार्गदर्शन लेने पहुंचे हैं.