पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इन कारों में उपराज्यपाल का वाहन भी शामिल होगा. हालांकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से छूट रहेगी.
पुलिस सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी कर चुकीं किरण बेदी ने यह भी निर्देश जारी किया है कि वीआईपी लोगों की कारों को ट्रैफिक रोक दिए जाने जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. वे भी आम लोगों की तरह ही ट्रैफिक से गुजरेंगें ताकि लोगों का आना-जाना बाधित न हो.
वी. नारायणसामी ने ली CM पद की शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह पुडुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री बने हैं. 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नारायणसामी यूपीए-2 सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री थे, जबकि यूपीए-1 में वह संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे. नारायणसामी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, ऐसे में अब किसी चुने हुए नेता को इस्तीफा देना होगा, जिससे उपचुनाव में वह विधायक बन सकें.