अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में भारत आने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. ट्रंप ने भारत न आने की वजह अपनी व्यस्तता को बताया है. वहीं रविवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हुए हैं. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. ट्रंप ने मोदी सरकार को दिया झटका, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं आएंगे भारत
आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर भारत का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. ट्रंप ने भारत न आ पाने के लिए 26 जनवरी के आसपास अपनी व्यस्तता को वजह बताया है.2. पेट्रोल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती, जानिए आज का दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है. लगातार 11वें दिन आम जनता को राहत देते हुए आज 40 पैसों की कटौती की गई है. इस तरह रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 40 पैसे की कटौती के साथ 80.05 प्रतिलीटर हैं. वहीं, मुंबई में 0.39 पैसे की गिरावट के साथ 85.54 प्रतिलीटर हो गया है.3.नेताओं में 'बदजुबानी' की रेस! BJP नेता ने ममता को कहा 'बेशर्म महिला'
राजनेताओं के बीच संवाद के गिरते स्तर के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ शर्मनाक बयानबाजी की. बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को 'बेशर्म महिला' कहा. इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बदजुबानी करते हुए डेंगू मच्छर बताया.
4. अमेरिका के यहूदी प्रार्थना स्थल में सिरफिरे ने की अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत
अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक बंदूकधारी ने यहूदियों के प्रार्थना स्थल को निशाना बनाया है, जिसमें 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए हैं.
5. छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की 37 प्रत्याशियों की लिस्ट, ये है पूरी सूची
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 37 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.