scorecardresearch
 

ट्रंप-मेलानिया ने किया ताजमहल का दीदार, लवर्स बेंच पर नहीं बैठे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवार के साथ ऐतिहासिक ताजमहल में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया. बेटी इवांका ट्रंप ने पति के जेरेड कुशनर के साथ ताजमहल की खूबसूरती को करीब से निहारा. इस दौरान एक तरफ जहां फोटोग्राफर उनके फोटो क्लिक कर रहे हैं, तो वहीं इवांका ने अपने फोन से भी फोटो खिंचवाई.

Advertisement
X
US President Donald Trump Agra Visit
US President Donald Trump Agra Visit

  • 2 दिन के भारत दौरे पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • ट्रंप-मेलानिया ने किया मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump), बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) और दामाद जेरेड कुशनर के साथ आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप के काफिले को खेरिया एयरपोर्ट से 13 किलोमीटर की स्ट्रेच की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का वक्त लगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने परिवार के साथ ऐतिहासिक ताजमहल में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया. ट्रंप-मेलानिया ने जब मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार किया तो गाइड ने उन्हें इतिहास के बारे में जानकारी दी. वहीं इवांका ट्रंप ने पति के जेरेड कुशनर के साथ ताजमहल की खूबसूरती को निहारा. इस दौरान एक तरफ जहां फोटोग्राफर उनके फोटो क्लिक कर रहे हैं, तो वहीं इवांका ने अपने फोन से भी फोटो खिंचवाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रंप-मेलानिया ने किया ताज का दीदार, पर छाए रहे इवांका और जेरेड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ताजमहल में डायना बेंच यानी लवर्स बेंच पर नहीं बैठे और ना ही इस फेमस बेंच के पास फोटो सेशन किया. बता दें कि ये वो मशहूर बेंच है, जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान लॉर्ड कर्जन ने ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर लकड़ी की बेंच हटवा कर मुगलिया शैली में संगमरमर से बनवाकर लगवाया था.  जब ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने 1992 में ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर बनी इस बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई तो यह बेंच डायना बेंच के नाम से प्रसिद्ध हो गई.

डायना बेंच (लवर्स बेंच) ऐसी मशहूर है कि ताजमहल देखने वाले लोग इस बेंच पर फोटो जरूर खिंचवाना चाहते हैं. आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक ताज के दीदार के दौरान इस बेंच पर फोटोग्राफी कराते रहे हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप-मलेनिया ट्रंप और इवांका ट्रंप-जेरेड ने इस बेंच पर बैठकर फोटो क्लिक नहीं कराया.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की इस एक बात पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा स्टेडियम

बता दें ताजमहल का दीदार करने वाले ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में और डी. आइजनहावर ने 1959 में ताजमहल की खूबसूरती को निहारा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement