अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से ठीक पहले सीमा से लेकर समुद्र तक आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. आतंकियों की इस नीति का संचालन सीमा पार पाकिस्तान से हो रहा है और इस बात के पक्के सबूत भी मिले हैं. लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान को एक ऐसा सर्टिफिकेट दे दिया है जो बताता है कि नवाज शरीफ सरकार आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
खास बात यह है कि एक ओर जहां अमेरिका भारत के साथ मिलकर आतंक से लड़ने की बात कर रहा है, वहीं इस सर्टिफिकेट के साथ पाकिस्तान को अमेरिका से और आर्थिक मदद मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. भारत की यात्रा पर आने से ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान सरकार को अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का सर्टिफिकेट दिया है. जॉन केरी के इस सर्टिफिकेट से पाकिस्तान 'केरी-लुगार बिल' के तहत अमेरिका से सहायता पैकज पाने का हकदार हो गया है. इस बिल में आतंक के खिलाफ कार्रवाई को महत्वपूर्ण शर्त माना गया है, जिसकी पूर्ति के बाद ही अमेरिका से आर्थिक सहायता को हरी झंडी मिलती है.
अमेरिकी कांग्रेस से 2010 में पारित 'केरी-लुगार बिल' के तहत पाकिस्तान को 2010-14 के दौरान 1.5 अरब डॉलर प्रति वर्ष असैन्य अमेरिकी सहायता मिल सकती है. अमेरिकी विदेश मंत्री के सर्टिफिकेट के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि अब राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही पाकिस्तान को आर्थिक सहायता जारी कर देंगे. यह सब ऐसे समय हो रहा है, जब पाकिस्तान सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और इसकी ओट में आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं. शनिवार को भी जम्मू के कठुआ सेक्टर में सेना ने गांव वालों के वेश से ऐसे ही घुसपैठ को रोकने में कामयाबी हासिल की है.
यही नहीं, पोरबंदर में भी हाल ही हुए बोट मामले के तार सीधे तौर पर कराची से जुड़ने के पक्के सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं, पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमले के साजिशकर्ताओं को भी अपनी जमीन पर आश्रय दे रहा है. मुंबई हमले के आरोपियों समेत हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान का रुख किसी से छुपा नहीं है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपस्थित होंगे. जबकि उनके दौरे के पहले ही जॉन केरी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. केरी के अमेरिका-पाक रणनीतिक वार्ता के लिए पाकिस्तान जाने की भी उम्मीद है.