scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में केस खारिज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में केस खारिज कर दिया गया है. सितंबर में मानवाधिकार ग्रुप ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मुकदमा दायर किया था.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में केस खारिज कर दिया गया है. सितंबर में मानवाधिकार ग्रुप ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मुकदमा दायर किया था.

न्यूयार्क में एक अमेरिकी संघीय अदालत ने नरेंद्र मोदी के विरुद्ध 2002 के गुजरात दंगों के बारे में एक मानवाधिकार समूह के एक केस को बुधवार को यह कहकर खारिज कर दिया कि एक विदेशी सरकार के वर्तमान प्रमुख होने के कारण उन्हें छूट प्राप्त है.

अमेरिकी जिला न्यायाधीश एनालिसा टोरेस ने अपने तीन पन्नों के आदेश में इस आधार पर केस खारिज कर दिया कि मोदी को अदालत के न्याय क्षेत्र से छूट मिली हुई है, क्योंकि अमेरिका सरकार यह कह चुकी है कि सरकार के वर्तमान प्रमुख होने के नाते वह कानून से छूट पाने के पात्र हैं.

उन्होंने कहा कि शिकायत खारिज की जाती है तथा अदालत के क्लर्क को मामला बंद करने का निर्देश दिया जाता है. मानवाधिकार समूह अमेरिकन जस्टिस सेंटर ने गत सितंबर में मोदी के विरूद्ध यह दीवानी वाद दाखिल किया था. केस में मोदी के विरूद्ध गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2002 में हुए दंगों को लेकर आरोप लगाए गए थे.

Advertisement
Advertisement