scorecardresearch
 

स्वामी विवेकानंद का मुझपर गहरा प्रभाव: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके विचारों ने उन्हें गहराई तक प्रभावित किया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके विचारों ने उन्हें गहराई तक प्रभावित किया है.

स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद महान विचारकों में से एक माने जाते हैं और उनकी प्रेरणा का प्रकाश भारत के संदेश को विश्व तक पंहुचाता है.' उन्होंने कहा, 'स्वामी विवेकानंद मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रेरणा के स्रोत हैं. उनके विचारों और आदर्शों ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है.'

प्रधानमंत्री ने आहवान पूरे देश में युवा आधारित विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा 'स्वामी विवेकानंद की उन महत्वपूर्ण बातों और विचारों को आपस में साझा करिए जिन्होंने आपको प्रभावित किया है.'

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement