scorecardresearch
 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास की, मिलेंगे एक लाख रुपये

छत्तीसगढ़ सरकार ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्‍यार्थियों को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का फैसला किया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ सरकार ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्‍यार्थियों को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का फैसला किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्‍यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि दी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्‍यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा में प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्‍यर्थियों को 10 हजार रुपये और मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग के 168 पदों के लिए सफल विद्यार्थियों के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बालिकाओं के लिए नर्सिग प्रशिक्षण कार्यक्रम की 240 सीटों को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 300 सीट किया गया है. बढ़ाई गई सभी 60 अतिरिक्त सीटे युवकों के लिए रहेगी. इस स्वीकृति के बाद अब अनुसूचित जनजाति के लिए 140 सीटें बढ़कर 175 तथा अनुसूचित जाति के लिए 100 सीटें 125 हो गई है. इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए बजट में 82 लाख 85 हजार रूपए और अनुसूचित जनजाति के लिए बजट में एक करोड़ 92 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
Advertisement