केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने धमकी दी है कि यदि जनगणना में जाति को शामिल नहीं किया गया तो सरकार गिरा दी जाएगी.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जनगणना में जाति को शामिल नहीं करने पर सरकार गिराने के लिए पर्याप्त संख्या जुटा लेने का दावा करते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दलों में भी ऐसे नेता हैं, जो सार्वजनिक तौर पर तो कुछ नहीं बोल रहे लेकिन जनगणना में जाति को शामिल किए जाने के पक्षधर हैं.
राजद के ‘बौद्धिक मोर्चे’ को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नागरिक समाज के विभिन्न हिस्सों की मांग के मद्देनजर केन्द्र सरकार को जनगणना के काम में लगे लोगों को जाति को शामिल करने का निर्देश देना चाहिए, ताकि हर समुदाय अपनी ताकत जान सके.