scorecardresearch
 

यूपी: संतकबीरनगर में घाघरा नदी में पलटी नाव, 4 महिलाएं लापता

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बड़ा हादसा हुआ है. घाघरा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 18 लोग सवार थे. अब तक ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. नदी में 4 महिलाएं लापता हैं जिन्हें बचाव दल ढूंढ रहा है.

Advertisement
X
मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मौजूद लोग

  • नाव पर सवार 18 लोग घाघरा नदी में डूबे
  • 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 4 लापता

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. घाघरा नदी में एक नाव पलट गई है, जिसमें 18 लोग सवार थे. अब तक ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं नदी में 4 महिलाओं के लापता होने की खबर हैं.

धान काटने जा रहे थे लोग

लापता महिलाओं की तलाश के लिए गोताखारों को बुलाया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक नदी पार कर ग्रामीण खेतों में धान काटने जा रहे थे. यह मामला धनघटा थाना इलाके के चपरा का है.

सीएम ने लिया घटना की जानकारी

मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है, साथ ही अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement